रायडू को 2019 वर्ल्ड कप खेलना चाहिए था, ये बहुत बड़ा 'Blunder' था- अनिल कुंबले

Updated: Wed, May 31 2023 19:05 IST
Image Source: Google

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 के फाइनल में गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर अपनी पांचवीं ट्रॉफी जीत ली। इस मैच में सीएसके को जीत दिलाने में अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने अहम भूमिका निभाई। इस मैच से पहले ही रायडू ने आईपीएल से अपनी रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था ऐसे में एक और ट्रॉफी जीतकर अपने करियर का अंत करना उनके लिए किसी सपने से कम नहीं रहा।

अब रायडू आपको आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट में दोबारा खेलते हुए नहीं दिखेंगे। रायडू ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलने के अलावा भारत के लिए भी 55 वनडे और 6 टी-20 खेले हैं। हालांकि, वो टीम इंडिया में कभी भी अपनी स्थायी जगह नहीं बना सके। रायडू के इंटरनेशनल करियर में एक पल ऐसा भी आया था जब वो टीम इंडिया के लिए 2019 विश्व कप खेल सकते थे लेकिन चयनकर्ताओं ने विजय शंकर को चुनकर रायडू के इस सपने को तोड़ दिया था।

अब इस विवादास्पद मामले को चार साल हो चुके हैं और रायडू ने भी क्रिकेट को अलविदा कह दिया है लेकिन भारत के गेंदबाजी दिग्गज अनिल कुंबले ने एक बार फिर से उस किस्से पर बोला है और कहा है कि रायडू को 2019 वर्ल्ड कप खेलना चाहिए था। कुंबले को लगता है कि रायुडू को वर्ल्ड कप टीम में ना चुनना एक बड़ी 'भूल' थी। कुंबले ने जियो सिनेमा पर बोलते हुए कहा, "रायडू को 2019 विश्व कप खेलना चाहिए था। हां, इसमें कोई शक नहीं है। ये बहुत बड़ी गलती थी। आपने उन्हें इस भूमिका के लिए इतने लंबे समय तक तैयार किया और उनका नाम टीम से गायब हो गया। फिर भी ये आश्चर्यजनक था।"

आपको बता दें कि सितंबर 2018 से मार्च 2019 के बीच, रायडू भारत के लिए नंबर 4 पर खेल रहे थे और ऐसा लग रहा था कि युवराज सिंह के बाद भारत को नंबर 4 का एक अच्छा खिलाड़ी मिल गया है। उस दौरान रायडू ने आईपीएल 2018 में 602 रन बनाकर भारतीय क्रिकेट में जबरदस्त एंट्री की। इसके बाद सिर्फ छह महीने की अवधि में रायडू ने भारत के लिए 21 वनडे मैच भी खेल लिए। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और चार अर्द्धशतक सहित 639 रन निकले। इतना शानदार प्रदर्शन करने के बाद जब इंग्लैंड में विश्व कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा की गई, तो रायडू का नाम आश्चर्यजनक रूप से गायब हो गया जिसने रायडू के साथ-साथ कई लोगों के होश उड़ा दिए थे।

Also Read: किस्से क्रिकेट के

उस समय जब रायडू को वर्ल्ड कप टीम से बाहर किया गया तो चयन से स्पष्ट रूप से नाखुश, रायडू ने एक विवादास्पद ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, "विश्व कप देखने के लिए अभी-अभी 3डी चश्मे का एक नया सेट ऑर्डर किया है।" इसके बाद तो वो दोबारा भारत के लिए खेलते दिखे ही नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें