चेन्नई को छोड़कर आईपीएल 9 में नई टीम से जुड़ेगे धोनी

Updated: Sat, Oct 24 2015 07:39 IST

चेन्नई, 24 अक्टूबर, (CRICKETNMORE)। धोनी के आईपीएल में खेलने को लेकर चितिंत हो रहे उनके फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। खबरों के अनुसार 8 साल तक चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के साथ जुड़े रहने के बाद अब धोनी नई आईपीएल टीम से जुड़ने वाले हैं। गौरतलब है कि आईपीएल स्पॉट फीक्सिंग मामले की जांच कर रही जस्टिस लोढ़ा कमेटी ने चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के आईपीएल में खेलने पर दो साल का बैना लगाया था।

जिसके बाद इन दोनों टीमों से जुड़े खिलाड़ियों के आईपीएल में भविष्य को लेकर कयास लगाए जा रहे थे, खासकर चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह दोनी को लेकर। एक मशहूर अखबार की वेबसाइट को इस मामले की प्रगति से जुड़े एक सूत्र ने बताया है कि इस बार निश्चित तौर पर धोनी आईपीएल की किसी नई टीम में दिखाई देंगे। चेन्नई की टीम से जुड़े रहने को लेकर उनके ऊपर कोई दबाव नहीं है और वह आईपीएल 9 का हिस्सा होंगे। उस सूत्र ने ये भी कहा कि धोनी भारत की वन डे औऱ टी-20 टीम के कप्तान भी हैं औऱ ऐसा कैसे हो सकता है कि वह आईपीएल जैसे बड़े और महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में हिस्सा न लें।

चेन्नई औऱ राजस्थान के बैन के बाद आईपीएल 9 में जो दो टीमें हिस्सा लेगी उन्हें लेकर अभी कोई एलान नहीं हुआ है लेकिन इन बेशक दोनों नई टीमों का सबसे बड़ा टारगेट धोनी को अपनी टीम में शामिल करने का होगा। धोनी को आईपीएल के पहले सीजन में सीएसके ने 7.50 करोड़ में खरीदा था जो उस सीजन की सबसे बड़ी बोली थी। तब से धोनी कप्तान के तार पर चेन्नई के साथ जुड़े हुए हैं। उनकी कप्तानी में सीएसके दो बार चैंपियन बनी है और हर सीजन में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें