VIDEO: बाबर को कोसने वाले अहमद शहज़ाद हुए शर्मसार, लोकल बॉलर ने 1 ओवर में तीन बार किया आउट

Updated: Wed, Jul 24 2024 14:36 IST
Image Source: Google

पिछले एक-डेढ़ महीने में अहमद शहज़ाद ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म को लेकर टीवी पर काफी कुछ बोला। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान जब पाकिस्तानी टीम खराब खेल रही थी तो एक क्रिकेट एक्सपर्ट के रूप में वो नेशनल टीवी पर बाबर आज़म को ट्रोल करते रहे लेकिन इस समय एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसके चलते अहमद शहज़ाद ट्रोल हो रहे हैं।

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि चित्राल में एक लोकल क्रिकेट मैच में, अहमद शहजाद एक स्थानीय निवासी इब्राहिम खान की गेंदों को नहीं खेल पाए। इब्राहिम ने शहज़ाद को एक ओवर में तीन बार आउट कर दिया। इस वीडियो के वायरल होते ही शहज़ाद को शर्मसार होना पड़ रहा है। इस वीडियो में इब्राहिम को आत्मविश्वास से शहजाद को चुनौती देते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में दावा किया गया है कि शहज़ाद ओवर में इब्राहिम को तीन छक्के मारेंगे।

हालांकि, स्थानीय गेंदबाज ने शहजाद को तीन बार आउट करके दिखा दिया कि वो कितने काबिल गेंदबाज़ हैं। इब्राहिम के इस ओवर में शहज़ाद केवल एक बार गेंद को टच कर पाए। इस वायरल हो रहे वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

वहीं, अगर अहमद शहजाद की बात करें तो उन्होंने 13 टेस्ट, 81 वनडे और 59 टी-20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है, 2019 में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज के बाद से वो राष्ट्रीय टीम के लिए नहीं खेले हैं।शहजाद, जो अपनी आक्रामक शैली और दबाव में खेलने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं, ने पहले भी पाकिस्तान की क्रिकेट सफलताओं में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जिसमें टी-20 वर्ल्ड कप में शतक बनाने वाले पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी बनना भी शामिल है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें