भारत के खिलाफ एडिन मार्करम 94 रन बनाकर भी बड़ा अनोखा रिकॉर्ड बनाने से चूके
13 जनवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के खिलाफ सेंचुरियन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एडिन मार्करम ने 94 रन की बेहतरीन पारी खेली। वह अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक पूरा नहीं कर पाए और वो रिकॉर्ड बनाने से चूक गए जो साउथ अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज नहीं बना पाया था।
अगर मार्करम इस मुकाबले में अपना शतक पूरा कर लेते तो वह टेस्ट क्रिकेट में करियर के पहले पांच मैचों में तीन शतक मारने वाले साउथ अफ्रीका के पहले बल्लेबाज बन जाते। लेकिन रविचंद्रन अश्विन ने पार्थिव पटेल के हाथों कैच पकड़वाकर उन्हें ये रिकॉर्ड बनाने से रोक दिया। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
मार्करम इससे पहले जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ चुके हैं। वह बांग्लादेश के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में भी शतक जड़ने से चूक गए थे। उन्होंन डेब्यू मुकाबले में 97 रन की पारी खेली थी।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
सेंचुरियन टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद मार्करम और डीन एल्गर की सलामी जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 84 रन जोड़े।