शाहिद अफरीदी के दम पर ढाका ने विक्टोरियंस को रौंदकर बांग्लादेश प्रीमियर लीग के फाइनल में बनाई जगह

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

9 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। बूम-बूम शाहिद अफरीदी के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत ढाका डायनामाइट्स ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2017-18 के फाइनल में अपनी सीट पक्की कर ली है। शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में ढाका के 191 रनों के जवाब में कॉमिला विक्टोरियंस की टीम सिर्फ 96 रनों पर ही ढेर हो गए। 

जीत के हीरो रहे शाहिद अफरीदी ने पहले मुश्किल में फंसी अपनी टीम के लिए 19 गेंदों में 30 रन की पारी खेली और फिर गेंदबाजी में कमाल करते हुए निर्धारित 4 ओवरों में 16 ओवर देकर 3 बड़े विकेट हासिल किया। 

PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

ढाका डायनामाइट्स के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ढाका के लिए एविन लुईस ने सबसे ज्यादा 47 रन की पारी खेली। उन्होंने जो डेनली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की।  इन दोनों खिलाड़ियों के बाद काइरोन पोलार्ड ने 18 गेंदों में 31 और शाहिद अफरीदी ने 30 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत ढाका डायनामाइट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए।

 

विक्टोरियंस के लिए सबसे सफल गेंदबाज हसन अली रहे। जिन्होंने अपने 4 ओवरों में 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इशके अलावा ड्वेन ब्रावो ने 2 और शोएब मलिक ने एक विकेट चटकाया।

PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

इसके जवाब में बल्लेबाजी विक्टोरियंस की शुरुआत बहुत खराब रही है। कप्तान औऱ सलामी बल्लेबाज सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने एक छोर संभाले रखा लेकिन दूसरे छोर से कोई खिलाड़ी उनके साथ कोई खिलाड़ी नहीं टिक सका। जिसके चलते पूरी टीम सिर्फ 18 ओवरों  में 96 रनों पर ही ढेर हो गई।  तमीम ने सबसे ज्यादा 31 रन की पारी खेली, उनकी टीम के 8 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।

ढाका के लिए अफरीदी ने 3, मोद्दसेक हुसैन  औऱ शाकिब ने 2-2 और सुनील नारायण और अबु हेदर रोनी ने 1-1 विकेट हासिल किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें