Nidahas Trophy 2018: जानिए पूरी टीम डिटेल, कब और कहां होगें मजेदार मुकाबले

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

5 मार्च, कोलंबो (CRICKETNMORE)। निदास ट्रॉफी की शुरूआत 6 मार्च से होने वाली है। भारत - बांग्लादेश और श्रीलंका की टीम एक दूसरे के खिलाफ जीत दर्ज कर मैदान पर उतरेगी।

आपको बता दें कि इस मजेदार टी- 20 सीरीज में कुल 7 मैच खेले जाएगें। क्रिकेट फैन्स इस सीरीज में भारत और बांग्लादेश के खिलाफ मैच को लेकर काफी उत्सुकता दिला रहे हैं।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

इसके अलावा श्रीलंका की टीम भी इस सीरीज में कुछ कर दिखाने के ईरादे के साथ मैदान पर उतरने वाली है।

ये है पूरा कार्यक्रम देखें►

 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

पहला मैच- भारत बनाम श्रीलंका, 6 मार्च (मंगलवार) समय- शाम 7 बजे  से (भारतीय समयानुसार)

दूसरा मैच- भारत बनाम बांग्लादेश, 8 मार्च (गुरुवार) समय- शाम 7 बजे (भारतीय समयानुसार)

तीसरा मैच- श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, 10 मार्च (शनिवार) समय- शाम 7 बजे  से (भारतीय समयानुसार)

चौथा मैच- श्रीलंका बनाम भारत, 12 मार्च (सोमवार) समय- शाम 7 बजे  से (भारतीय समयानुसार)

पांचवा मैच- भारत बनाम बांग्लादेश, 14 मार्च (बुधवार) समय- शाम 7 बजे  से (भारतीय समयानुसार)

छठा मैच- श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, 16 मार्च (शुक्रवार) समय- शाम 7 बजे से (भारतीय समयानुसार)

फाइनल मैच-शाम 7 बजे से (भारतीय समयानुसार)

नोट सभी मैच कोलंबो के आर प्रेमादासा स्टेडियम में खेला जाना है।

आगे देखें पूरी टीम डिटेल►

 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), केएल राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक (कीपर), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, विजय शंकर, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, ऋषभ पंत (कीपर)।

श्रीलंका- दिनेश चंडीमल (कप्तान), उपुल थरंगा, दानुश्का गुनाथिलका, कुसल मेंडिस, दासुन शानाका, कुसल जनिथ परेरा, थिसारा परेरा, जीवन मेंडिस, सुरंगा लकमल (उपकप्तान), इसूरु उडाना, अकीला धनंजया, अमिला अपोन्सो, नुवान प्रदीप, दुश्मांथा चामीरा , धनंजय डि सिल्वा।

बांग्लादेश- महमूदुल्लाह (कप्तान), लिट्टन दास, तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, मुशफिकुर रहीम, सब्बीर रहमान, मुस्तफिजुर रहमान, रुबेल हुसैन, अबू जायेद, तास्किन अहमद, इमरूल कायेस, नूरुल हसन, मेहदी हसन, अरीफुल हक, नाजमुल इस्लाम, अबू हैदर रोनी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें