VIDEO पाकिस्तान से मिली हार के बाद ग्लेन मैक्सवेल ने सरफराज अहमद का किया इस तरह से अपमान

Updated: Mon, Jul 09 2018 19:23 IST
Twitter

9 जुलाई। हरारे में खेले गए त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के फाइनल में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया।

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद ग्लेन मैक्सवेल काफी भड़क गए। PHOTOS रोहित शर्मा की वाइफ रितीका की खूबसूरत फोटो, देखिए 

फाइनल मैच का एक वीडियो वायरल हुए है जिसमें मैक्सवेल पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद से हाथ नहीं मिलाया।

 

यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है और मैक्सवेल की आलोचना हो रही है।  कहा जा रहा है कि मैक्सवेल ने ऐसा कर खेल भावना का मजाक बनाया है।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में पहले खेलते हुए  8 विकेट पर 183 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था।

लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 20वें ओवर की दूसरी गेंद तक 4 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर खिताब जीत लिया। फखर जमान ने 91 रन बनाए और शोएब मलिक 43 रन बनाकर नाबाद लौटे। इसके बाद जब यह प्रकरण जो पकड़ा तो मैक्सवेल ने ट्विट कर इस विवाद को ठंडा करने की कोशिश की है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें