ग्लेन मैक्सवेल ने पहले टी-20 से ठीक पहले रोहित शर्मा के लिए ऐसा कहकर माइंड गेम की करी शुरूआत

Updated: Wed, Nov 21 2018 11:12 IST
Twitter

21 नवंबर। भारतीय टीम का इस साल का आखिरी विदेशी दौरा बुधवार से आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रहा है। दोनों टीमें तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच गाबा स्टेडियम में खेलेंगी।

भारत ने हाल ही में अपने घर में टी-20 की विश्व विजेता टीम वेस्टइंडीज को मात दी। इस सीरीज में भी वह अपने इसी विजयी क्रम को जारी रखना चाहेगी। 

ऑस्ट्रेलियाई टीम हाल के दिनों में कमजोर जरूर लग रही है लेकिन अपने धरती पर कंगारू टीम खतरनाक साबित हो सकती है। आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम जब कभी भी मैदान पर होती है तो स्लैजिंग का माहौल हमेशा बने रहता है।

हालांकि किंग कोहली ने आक्रमकता को लेकर बयान देेते हुए कहा कि इस बार वो स्लैजिंग करने के मुड में नहीं हैं। लेकिन वहीं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कोहली के इस बयान से इत्तेफाक नहीं रखते हैं।

आपको बता दें कि पहले टी-20 से पहले ग्लेन मैक्सवेल ने रोहित शर्मा को लेकर माइंड गेम की शुरूआत कर दी है। रोहित शर्मा के बारे में मैक्सवेल ने बयान देते हुए कहा है कि वो एक शानदार खिलाड़ी है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान हमारे गेंदबाज उनको आउट करने की भरपूर कोशिश करेंगे।

इसके साथ - साथ मैक्सवेल ने कहा कि रोहित शर्मा के पास काफी शॉट्स हैं जिसके कारण वो गेंदबाजों पर जल्द हावी हो जाते हैं। रोहित ने टी-20 इंटरनेशनल में 3 शतक जमाए हैं जो यह दर्शाता है कि वो कितने खतरनाक हैं।

आपको बता दें कि मैक्सवेल ने रोहित शर्मा की बराई कर उनके ध्यान को भटकाने की कोशिश की है। ग्लेन मैक्सवेल ने रोहित शर्मा को अहमियत देकर भारतीय दूसरे बल्लेबाजों को रिलेक्स कराने की रणनीति चली है।

ऐसे में रोहित के अलावा बाकी बल्लेबाजों को चैन की सांस लेने की जरूरत नहीं है। कंगारू के खिलाड़ी ऐसी बातें कर भारतीय बल्लेबाजों के साथ माइंड गम खेलने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें