कोरोना वायरस के संकट के बीच इस देश में क्रिकेट हुआ शुरू,खेले जा रहे टी-20 लीग के मैच

Updated: Sun, Apr 26 2020 10:09 IST
Amid COVID-19 crisis, live cricket resumes in Vanuatu (Twitter)

पोर्ट विला (वानूआतू), 26 अप्रैल| दुनियाभर में जारी कोरोनावायरस महामारी के कारण इस समय पूरी दुनिया में क्रिकेट स्थगित है। लेकिन प्रशांत महासागर में स्थित वानूआतू पहला ऐसा देश बन गया, जहां कोरोनावायरस संकट के बीच फिर से क्रिकेट शुरू हो गया है। वानूआतू की घरेलू टूर्नामेंट महिला सुपर टी-20 लीग का मैच देश में शुरू किया गया और इसका सीधा प्रसारण वानूआतू क्रिकेट के फेसबुक पेज पर किया गया।

चार टीमों की इस टूर्नामेंट में मैच की शुरुआत दिन के पहले मुकाबले से हुई, जहां पॉवर हाउस शार्क ने टाफेइ ब्लैकबर्ड को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। फाइनल में शार्क का सामना मेल बुल्स से होना तय हुआ है।

फाइनल में हालांकि मेल बुल्स ने पॉवर हाउस शार्क को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। महिलाओं की इस मैच से पहले पुरुषों का प्रदर्शनी मैच भी खेला गया।

वानूआतू में 40 ओवरों का क्लब टूर्नामेंट दो मई से शुरू होगा, जिसमें खिताब के लिए सात टीमें भाग लेंगी।

आईसीसी महिला टी-20 रैंकिंग में वानूआतू 28वीं रैंकिंग की टीम है और उनकी पुरुष टीम की रैंकिंग 50 है। वानूआतू में कोरोनावायरस का एक भी मामला नहीं है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें