IND vs BAN: मास्क लगाकर इस बांग्लादेशी क्रिकेटर ने की प्रैक्टिस,प्रदूषण के कारण फिर हुई दिल्ली की फजीहत

Updated: Thu, Oct 31 2019 17:30 IST
Twitter

31 अक्टूबर.नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच रविवार (3 नवंबर) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा। प्रदूषण की समस्या के चलते इस मुकाबले को दिल्ली से शिफ्ट करने की मांग की जा रही थी। लेकिन बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि मैच तय कार्यक्रम के अनुसार दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ही होगा। 

 

इस मुकाबले से बांग्लादेश के कुछ खिलाड़ी गुरुवार (31 अक्टूबर) को प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम में पहुंचे। इस दौरान बांग्लादेश के लिटन दास प्रदूषण से बचने के लिए मास्क पहनकर प्रैक्टिस करते हुए नजर आए। मुश्फिकुर रहीम और मुस्तफिजुर रहमान भी मैदान पर प्रैक्टिस कर रहे थे. लेकिन उन्होंने मास्क नहीं पहना हुआ था। 

हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा बीजेपी सासंद गौतम गंभीर ने कहा था कि जब तक प्रदूषण का स्तर कम नहीं हो जाता,तब दिल्ली में कोई मैच नहीं होना चाहिए। 

यह पहली बार नहीं है जब प्रदूषण के चलते दिल्ली को फजीहत झेलनी पड़ रही है। दिसंबर 2017 में दिल्ली में खेले गए टेस्ट मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी मास्क लगाकर खेले थे। प्रदूषण के चलते कई खिलाड़ियों की तबीतय भी बिगड़ गई थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें