टीम इंडिया ने बनाया अनोखा World Record, 297 रन बनाकर T20I में ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम बनी

Updated: Sun, Oct 13 2024 08:47 IST
Image Source: BCCI

India vs Bangladesh 3rd T20I: भारतीय टीम ने शनिवार (12 अक्टूबर) को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशऩल में बांग्लादेश को 133 रन से हरा दिया। इसके साथ ही  ही भारत ने सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने संजू सैमसन (111) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (75) की तूफानी पारियों के दम पर 6 विकेट के नुकसान पर 297 रन बनाए। जो किसी पूर्ण सदस्य देश द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। 

इसके जवाब में बांग्लादेश टीम 7 विकेट गवाकर 164 रन ही बना पाई, जिसमें तौहीद हृदोय ने नाबाद 63 रन औऱ लिटन दास ने 42 रन की पारी खेली। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने कुछ अनोखे रिकॉर्ड बना दिए।

टीम इंडिया ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

पुरुष टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 200 या उससे ज्यादा रन का स्कोर बनाने के मामले में भारतीय टीम पहले नंबर पर पहुंच गई है। भारतीय टीम ने 37वीं बार इस फॉर्मेट में 200 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।  36 बार के साथ समरसेट की टीम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है, वहीं  35 बार के साथ चेन्नई सुपर किंग्स तीसरे नंबर पर है। 

ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम

भारत का साल 2024 में यह 21वां मुकाबला है जिसमें जीत हासिल की है। भारतीय टीम दुनिया की पहली टीम बनी है, जिसने दो बार साल में 20 या उससे ज्यादा मुकाबलो में जीत हासिल की है। इससे पहले भारतीय टीम न साल 2023 में 28 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले थे।

बेस्ट जीत प्रतिशत

Also Read: Funding To Save Test Cricket

साल 2024 में भारत का जीत प्रतिशत 95.45 रहा है, जो एक साल में किसी टीम द्वारा बेस्ट प्रदर्शन है, जब कम से कम 12 मुकाबले खेले गए हों।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें