महान सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने किया निराश, अंडर-19 डेब्यू मैच में 0 पर हुए आउट
19 जुलाई,(CRICKETNMORE)। भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे अंडर-19 क्रिकेट के अपने डेब्यू मैच में 0 पर आउट हो गए। श्रीलंका अंडर-19 टीम के खिलाफ कोलंबो के नोडस्क्रिप्ट्स क्रिकेट क्लब में खेले जा रहे यूथ टेस्ट मैच में 18 साल के अर्जुन ने 11 गेंद खेली, लेकिन रनों का खाता खोलने में नाकाम रहे। उन्हें शशिका दुलशन ने अपना शिकार बनाया।
बता दें कि सचिन भी साल 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू वनडे मुकाबले में 0 पर आउट हुए थे। रोहित शर्मा की वाइफ रितिका हैं बहुत ही प्यारी, देखें PHOTOS
जूनियर तेंदुलकर मंगलवार को अपना पहला इंटरनेशनल विकेट लेने के बाद सुर्खियों में बने हुए थे। अर्जुन ने अपनी 12वीं गेंद पर श्रीलंका के कामिल मिशारा को एलबीडब्लयू आउट किया था।
अर्जुन ने कुल 11 ओवर किए और 33 रन देकर एक विकेट हासिल किया। इस दौरान उन्होंने दो मेडन ओवर भी डाले।