शिखर धवन के शॉट से श्रीलंका के इस खिलाड़ी का अंगूठा टूटा, पूरे मैच से हुआ बाहर #INDvsSL

Updated: Wed, Jul 26 2017 13:51 IST
असेला गुनारत्ने ()

26 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ गॉल में जारी पहले टेस्ट मैच के बीच में मेजबान श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है। श्रीलंकन टीम के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज असेला गुनारत्ने चोटिल होकर मैच से बाहर हो गए हैं। 

भारत के खिलाफ पहले दिन फील्डिंग के दौरान गुनारत्ने के बांए हाथ का अंगूठा टूट गया। जिसके बाद उन्हें सर्जरी के लिए कोलंबो ले जाया गया है। 

स्लिप में फील्डिंग के दौरान लाहिरु कुमार की गेंद पर शिखर धवन का कैच पकड़ने के प्रयास में गुनारत्ने के अंगूठे में चोट लग गई। उस समय धवन सिर्फ 31 रन बनाकर खेल रहे थे। इस बल्लेबाजी में मिले जीवनदान के बाद उन्होंने अपना शतक पूरा किया।  ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS

गुनारत्ने के चोटिल होने से श्रीलंका के बल्लेबाजी क्रम को बड़ा झटका लगा है। उनसे पहले श्रीलंका के नवनियुक्त कप्तान दिनेश चांदीमल भी निमोनिया के कारण पहले टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं। 

गुनारत्ने ने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ हुए एकमात्र टेस्ट मैच में नाबाद 80 रन का पारी खेलकर श्रीलंका की एतेहासिक जीत में बड़ा रोल निभाया था। निरोशन डिकवेला के साथ मिलकर उन्होंने अपनी धरती पर टीम को सबसे बड़ी जीत दिलाई थी। 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें