अश्विन बने टेस्ट क्रिकेट के सबसे बड़े ऑलराउंडर
दुबई, 9 दिसम्बर | साउथ अफ्रीका के खिलाफ सोमवार को संपन्न हुई चार मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करने वाले और आखिरी मैच में मैन ऑफ द मैच रहे भारत के मध्यम क्रम के बल्लेबाज अजिंक्य राहणे ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टेस्ट रैंकिंग में 14 पायदान की लंबी छलांग के साथ करियर की सर्वश्रेष्ठ 12वीं रैंकिंग पर पहुंच गए। शुक्रवार को जारी आईसीसी की ताजा रैंकिंग में भारत के शीर्ष स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने एकबार फिर टेस्ट में हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।
टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में अश्विन ने अपना दूसरा स्थान कायम रखा है, जबकि दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन पहले स्थान पर बने हुए हैं। अश्विन बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन को पीछे छोड़ पहले पायदान पर काबिज हुए हैं। अश्विन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक 31 विकेट लिए और वह श्रृंखला में मैन ऑफ दी सीरीज चुने गए। अश्विन की अगुवाई में भारतीय स्पिन गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत भारत ने अफ्रीका को चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से शिकस्त दी।
शीर्ष-10 गेंदबाजों की सूची में अश्विन के अलावा बाएं हाथ के गेंदबाज रवींद्र जडेजा भी हैं। जडेजा चार पायदान ऊपर चढ़ कर सातवें स्थान पर आ गए हैं। वहीं तेज गेंदबाज उमेश यादव 13 पायदान की छलांग लगाकर करियर की सर्वश्रेष्ठ 32वीं रैंकिंग पर आ गए हैं।
रैंकिंग में सबसे ज्यादा फायदा रहाणे को हुआ है। श्रृंखला से पहले वह 26वें स्थान पर थे। लेकिन श्रृंखला में दो शतक लगाकर वह 14 स्थान ऊपर पहुंच गए। वहीं बल्लेबाजों में शीर्ष स्थान पर आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ और इंग्लैंड के जोए रूट संयुक्त रूप से कायम हैं। भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली दो स्थान चढ़कर 14वें स्थान पर आ गए हैं, जबकि सलामी बल्लेबाज मुरली विजय चार स्थान नीचे खिसक कर 16वें स्थान पर पहुंच गए। चेतेश्वर पुजारा को भी दो स्थान का नुकसान हुआ है और वह 17वें स्थान पर खिसक गए।
अश्विन की बल्लेबाजी रैंकिंग में भी सुधार हुआ है। दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी में 56 रनों की पारी खेलने के बाद अश्विन बल्लेबाजों की सूची में पांच स्थान आगे निकलकर 46वें स्थान पर आ गए हैं। सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है। टीम अब दूसरे स्थान पर आ गई है। जबकि श्रृंखला हारने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका शीर्ष पर बनी हुई है।