अश्विन के माता - पिता चेन्नई बाढ़ में फंसे, 24 घंटे बाद संपर्क हो पाया

Updated: Fri, Dec 04 2015 12:30 IST

4 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। रविचंद्रन अश्विन ने आज अपना छठा अर्धशतक जमाया। अश्विन ने रहाणे के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए 98 रन की पार्टनरशिप करी । अश्विन का यह अर्धशतक सही मायने में बेहद ही महत्वपूर्ण हो गया है। गौरतलब है कि चेन्नई में बाढ़ ने कोहराम मचा रखा है जिससे वहां रोजमर्रा की जरूरी चीजों की कमी के अलावा संचार सेवाएं भी चरमरा गई हैं।

ऐसे में कल जब अश्विन बल्लेबाजी करने आए थे तो अश्विन ने अपने माता- पिता से पिछले 24 घंटे से कोई भी बाच- चीत नहीं हुई थी जिससे अश्विन कहीं ना कहीं हाताश थे। लेकिन उन्होंने नेशनल डयूटी को बिना किसी परेशानी से निभाया औऱ भारत के लिए ऐन मौके पर शानदार बल्लेबाजी की। अश्विन बल्लेबाजी करते हुए किसी भी तरह से कमजोर नहीं आए हैं औऱ सबसे बड़ी बाच उनके चेहरे में किसी योद्दा की तरह इस मुश्किन समय में जो जज्बा दिखा रहें हैं वो बेहद ही शानदार हैं। फिर जाकर लगभग 24 घंटे के बाद अश्विन का अपने माता – पिता से संपर्क बन पाया था।  

अश्विन ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक बात की जानकी दी है जिसमें उन्होंने लिखा है कि 250 प्रति लीटर दूध बिकना बेहद ही चिंता की बात है। आपको बता दें कि एक आंकड़े के अनुसार चेन्नई में अबतक बाढ़ के कारण 300 से ज्यादा लोगो की मौत हो चुकी हैं।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें