टीम इंडिया के खिलाफ वनडे सीरीज से ब्रेक लेंगे ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर,ये बना नया हेड कोच

Updated: Tue, Jan 07 2020 15:07 IST
Justin Langer (Twitter)

सिडनी, 7 जनवरी | ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के हेड कोच जस्टिन लैंगर भारत दौरे पर नहीं जाएंगे। वह इस दौरान ब्रेक लेंगे। ऑस्ट्रेलिया इसी महीने भारतीय दौर पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी।लेंगर की अनुपस्थिति में एंड्रयू मैक्डोनाल्ड टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे। यह पहली बार होगा जब मैक्डोनाल्ड राष्ट्रीय पुरुष टीम की जिम्मेदारी लेंगे।

ऑस्ट्रेलियाई अखबर सिडनी मॉर्निग हेराल्ड ने लैंगर के हवाले से लिखा है, "वह शानदार कोच हैं, उनका समर्थन देने के लिए हमारे पास कुछ और अच्छे कोच भी हैं।"

 

ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में न्यूजीलैंड को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से मात दी है। इससे पहले उसने अपने घर में ही पाकिस्तान को 2-0 से हराया था।

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौर 14 जनवरी से शुरू होगा। पहला वनडे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं दूसरा वनडे 17 जनवरी और तीसरा वनडे 19 जनवरी को खेला जाएगा।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें