पाकिस्तान T20I सीरीज के लिए ये खिलाड़ी बना ऑस्ट्रेलिया का नया कप्तान,लेकिन 5 स्टार खिलाड़ी तीसरे वनडे से हुए बाहर
Josh Inglis Australia Captain: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जोश इंग्लिस को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी029 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम का अंतरिम कप्तान नियुक्त किया है। मिचेल मार्श और ट्रैविस हेड की गैरमौजूदगी में उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा इंग्लिस पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में भी ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान संभालोंगे, क्योंकि पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ और जोश हेजलवुड को इस मैच में आराम दिया गया है।
29 साल के इंग्लिस टी-20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के 14वें कप्तान और वनडे में 30वें कप्तान बनेंगे। बता दें कि नियमित कप्तान मार्श औऱ उनकी गैरमौजूदगी में यह जिम्मेदारी संभालने वाले हेड पिता बनने के चलते और टेस्ट सीरीज की तैयारियों के लिए पाकिस्तान के खिलाफ टीम का हिस्सा नहीं हैं। वहीं टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान कमिंस, टेस्ट टीम के उप-कप्तान स्मिथ, टी-20 टीम का हिस्सा नहीं हैं।
कमिंस, स्मिथ,हेजलवुड, मिचेल स्टार्क औऱ मार्नस लाबुशेन भारत के खिलाफ होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की तैयारियों के लिए पाकिस्तान के खिलाफ तीसरा वनडे मैच नहीं खेलेंगे। उनकी जगह जेवियर बार्टलैट, स्पेंसर जॉनसन, जोश फिलिप और तीसरे वनडे के लिए टीम में शामिल किया गया है।
इंगलिस का चयन कुछ लोगों के लिए आश्चर्यजनक होगा क्योंकि उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी मैथ्यू शॉर्ट, ग्लेन मैक्सवेल, एडम ज़म्पा और नाथन एलिस की तरह बिग बैग लीग में भी कभी कप्तानी नहीं की है। हालांकि पिछले सीजन वह पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम के उप-कप्तान थे।
ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम बनाम पाकिस्तान: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लैबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, लांस मॉरिस, जोश फिलिप, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जाम्पा।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम बनाम पाकिस्तान: सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, जोश इंग्लिस (कप्तान), स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जाम्पा।