ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम इस टीम के साथ खेलेगी अभ्यास मैच

Updated: Thu, Nov 22 2018 12:26 IST
Twitter

22 नवंबर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज के बाद 6 दिसंबर से एडिलेड में टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। क्रिकेट फैन्स भारत - ऑस्ट्रेलिया सीरीज का बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं।

इस बार हर तरफ एक ही चर्चा है कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज हरा सकती है। ऐसे में बीसीसीआई ने भारतीय टीम के हौसले को बढ़ाने के लिए एक खास उपाय कर दिया है।

भारतीय टीम मैनेजमेंट अब पुरानी गलतियों से सीखकर भारत की टीम के लिए टेस्ट सीरीज से पहले एक 4 दिवसीय अभ्यास मैच खेलने की व्यवस्था कर दी है।

गौरतलब है कि इससे पहले भारतीय टीम 3 दिवसीय अभ्यास मैच खेलने वाली थी लेकिन बीसीसीआई ने इंग्लैंड सीरीज से पहले की गई गलतियों से सीखकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से अभ्यास मैच को 3 दिन से 4 दिन का कराने कि लिए अनुरोध किया था जिसे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मान लिया है।

अब भारतीय टीम 28 नवंबर को सीडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ 4 दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी।

गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में भारत की हार का जिम्मेदार अभ्यास मैच को ना खेलना बताया गया था। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भी 3 दिवसीय अभ्यास मैच खेला था जिसके बाद भारतीय पूर्व दिग्गजों ने भारतीय टीम मैनेजमेंट के फैसले की काफी आलोचना की थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें