टैलेंट तो खूब था पर मन नहीं था, पृथ्वी शॉ के फ्लॉप होने पर भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर किया जा रहा है जमकर ट्रोल

Updated: Thu, Dec 17 2020 11:39 IST
Image Credit - Cricketnmore

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में मयंक अग्रवाल के साथ पृथ्वी शॉ ओपनिंग करने के लिए आए। शॉ कब आए और कब पवेलियन चले गए, पता ही नहीं चला। शॉ मैच की दूसरी गेंद पर ही शून्य पर आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद उनके चयन को लेकर सवाल उठने शुरू हो चुके हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

पृथ्वी आईपीएल के समय से ही खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। पहले टेस्ट में शून्य पर आउट होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग तरह के मीम्स बनाए जा रहे हैं। एक यूजर ने पृथ्वी को ट्रोल करते हुए लिखा, ये तो शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा, कुछ तो शर्म करो जनाब, कुछ तो करो।

आइए देखते हैं पृथ्वी पर किस तरह के मीम्स बन रहे हैं।

वहीं, अगर एडिलेड टेस्ट की बात की जाए, तो विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। ताजा समाचार लिखे जाने तक भारत ने पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल के विकेट गंवा कर 34 रन बना लिए हैं। भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली क्रीज पर टिके हुए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें