IND vs AUS: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम की हुई घोषणा, मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी को मिली जगह

Updated: Thu, Nov 12 2020 10:17 IST
Image Credit: Twitter

India vs Australia Test Series 2020-21: भारत के खिलाफ होने वाली चार टेस्ट मैच की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में युवा विल पुकोवस्की और कैमरन ग्रीन को शामिल किया गया है। पोकोवस्की और ग्रीन को शेफील्ड शील्ड में शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम में जगह मिली है।

सीन एबॉट, मिचेल स्वेपसन और माइकल नेसर तीन अन्य खिलाड़ी हैं, जिन्हें इस सीरीज में टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है। तेज गेंदबाज पैट कमिंस टीम के उप-कप्तान की भूमिका निभाएंगे।

तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और जेम्स पैटिनसन के बैकअप के तौर पर सीन एबॉट औऱ माइकल नेसर को टीम में शामिल किया गया है। शेफील्ड शील्ड के मौजूदा सीजन में दोनों ने ही अपने फर्स्ट क्लास करियर का पहला शतक भी जड़ा है। वहीं पैटिनसन हाल ही में आईपीएल जीतने वाली मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे और उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। 

इसके अलावा भारत के खिलाफ दो प्रैक्टिस मैच के लिए 19 सदस्यीय ऑस्ट्रेलिया ए टीम भी चुनी गई है। जिसमें कप्तान टिम पेन समेत टेस्ट टीम के 9 खिलाड़ी शामिल हैं।

भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज की शुरूआत 17 दिसंबर से एडिलेड ओवल में होगी। पहला टेस्ट डे-नाइट होगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम, तीसरा टेस्ट 7 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड औऱ चौथा और आखिरी टेस्ट 15 जनवरी से ब्रिस्बेन में होगा। 

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम

सीन एबॉट, जो बर्न्स, पैट कमिंस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नेसर, टिम पेन (कप्तान), जेम्स पैटिनसन, विल पुकोवस्की, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन , मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर

भारत के खिलाफ दो प्रैक्टिस मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ए टीम

सीन एबॉट, एश्टन एगर, जो बर्न्स, जैक्सन बर्ड, एलेक्स कैरी (विकेटीपर), हैरी कॉनवे, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, ट्रैविस हेड, मोइसेस हेनरिक्स, निक मैडिन्सन, मिचेल मार्श (फिटनेस पर निर्भर), माइकल नेसर, टिम पेन, जेम्स पैटिंसन, विल पुकोवस्की, मार्क स्टेकेटी, विल सदरलैंड, मिचेल स्वेपसन

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें