ऑस्ट्रेलिया ने किया टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम का ऐलान, कमिंस और हेज़लवुड भी टीम में शामिल

Updated: Thu, Jan 01 2026 09:29 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार, 1 जनवरी को आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। चयनकर्ताओं ने इस बार स्पिन को खास तवज्जो देते हुए स्पिन-भारी कॉम्बिनेशन चुना है, जो उपमहाद्वीपीय परिस्थितियों को ध्यान में रखकर लिया गया फैसला माना जा रहा है। इस चयन में सबसे चौंकाने वाला नाम मिचेल ओवेन का बाहर होना रहा, जबकि चार विशेषज्ञ स्पिनरों को टीम में शामिल किया गया है।

मिचेल स्टार्क के टी-20 क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी ऑस्ट्रेलियाई टीम में कोई लेफ्ट-आर्म तेज गेंदबाज नहीं चुना गया है। स्पेंसर जॉनसन पीठ की चोट के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे, वहीं अनुभवी बेन ड्वार्शियस की जगह युवा तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट को मौका दिया गया है। ये फैसला भविष्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया कदम माना जा रहा है।

टीम में कूपर कॉनली की एंट्री सबसे बड़ा सरप्राइज रही। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पिछले 12 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में हिस्सा नहीं लिया था, इसके बावजूद चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा जताया है। इसके अलावा मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू कुह्नमैन और जेवियर बार्टलेट के लिए ये वर्ल्ड कप डेब्यू साबित हो सकता है। टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी से होगी, जिसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से करेंगे।

ऑस्ट्रेलियाई टीम में केवल एक ही विकेटकीपर जोश इंग्लिस को शामिल किया गया है, जिससे चयन रणनीति पर सवाल भी उठ रहे हैं। वहीं, कप्तान पैट कमिंस की उपलब्धता इस महीने के अंत में होने वाले बैक स्कैन के नतीजों पर निर्भर करेगी। तेज गेंदबाज जोश हेज़लवुड और विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड भी हैमस्ट्रिंग चोट से उबर रहे हैं। आईसीसी के नियमों के अनुसार, टीमों को 31 जनवरी तक अपने स्क्वॉड में बदलाव करने की अनुमति है।

ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप बी में ओमान, आयरलैंड, जिम्बाब्वे और श्रीलंका के साथ रखा गया है। टीम 11 फरवरी को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। सभी ग्रुप मैच श्रीलंका में खेलने के बाद टीम सुपर आठ चरण के लिए भारत का रुख करेगी। मिचेल मार्श की कप्तानी में ये टीम खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।

Also Read: LIVE Cricket Score

टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कॉनली, पैट कमिंस, टिम डेविड, कैमरुन ग्रीन, नाथन एलिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मैथ्यू कुह्नमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें