सीन एबॉट ने बल्ले औऱ गेंद से मचाया धमाल,ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को रौंदकर सीरीज पर किया कब्जा

Updated: Sun, Feb 04 2024 16:42 IST
Image Source: Google

Australia vs West Indies 2nd ODI: सीन एबॉट (Sean Abbott) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने रविवार (4 फरवरी) को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 83 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। अर्धशतकीय पारी और 3 विकेट लेने के लिए एबॉट को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 

 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडजी को 19 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिरते हुए। जिसके कारण पूरी टीम 43.3 ओवर में 175 रनों पर सिमट गई। कीसी कार्टी ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए, इसके अलावा कप्तान शाई होप ने 29 रन और रोस्टन चेज ने 25 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज के छह खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।

ऑस्ट्रेलिया के लिए सीन एबॉट औऱ जोश हेजलवुड ने 3-3 विकेट, विल सदरलैंड ने 2, एरॉन हार्डी और एडम जाम्पा ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाए। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे एबॉट ने 63 गेंदों में 69 रन बनाए, दिसमें उन्होंने 1 चौका और 3 छक्के जड़े। मैथ्यू शॉर्ट ने 41 रन और कैमरून ग्रीन ने 33 रन का योगदान दिया।

वेस्टइंडीज के लिए गुडाकेश मोती ने 3 विकेट, अल्जारी जोसेफ, रोमारियो शेफर्ड ने 2-2 विकेट, मैथ्यू फोर्डे और ओशेन थॉमस ने 1-1 विकेट हासिल किया।

Also Read: Live Score

सीरीज का तीसरा औऱ आखिरी टेस्ट 6 फरवरी को कैनबरा में खेला जाएगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें