भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया के प्लेइंग XI की घोषणा, 18 महीने बाद इस खतरनाक गेंदबाज की वापसी

Updated: Thu, Dec 05 2024 10:23 IST
भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया के प्लेइंग XI की घोषणा, 18 महीने बाद इस खतरनाक गेंदबाज
Image Source: AFP

Australia Playing XI For Second Test vs India: भारत के खिलाफ शुक्रवार (6 दिसंबर) से एडिलेड ओवल में होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। बता दें यह डे-नाइट मुकाबला है और भारतीय समय के अनुसार सुबह 9.10 बजे से शुरू होगा। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) चोट के कारण इस मुकाबले से बाहर हो चुके हैं और उनकी जगह टीम में स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) को मौका मिला है। 

बोलैंड ने लंबे समय बाद टीम में वापसी की है, उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच जुलाई 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। 

ऑलराउंडर मिचेल मार्श इस मुकाबले के लिए फिट हो गए हैं। बता दें कि पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट के बाद मार्श की गेंदबाजी फिटनेस को लेकर संशय था। लेकिन अब इस मुकाबले में गेंदबाजी के लिए वह पूरी तरह फिट हो गए हैं। पर्थ टेस्ट में उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर 17 ओवर गेंदबाजी की थी और तीन विकेट हासिल किए थे।

भारत के खिलाफ कैसा रहा है बोलैंड का प्रदर्शन

भारत के खिलाफ बोलैंड ने अभी तक सिर्फ 2 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 5 विकेट अपने खाते में डाले हैं। जून 2023 में ओवल में खेले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में उन्होंने भारत के खिलाफ 3 विकेट लिए थे।  2021 में डेब्यू के बाद उन्होंने अभी तक कुल 10 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उनके नाम 35 विकेट दर्ज हैं। 

गौरतलब है कि पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को भारत के हाथों 295 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा था।   

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

Also Read: Funding To Save Test Cricket

उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें