ऐतिहासिक जीत के बाद विराट कोहली का दिल जीतने वाला बयान, इस जीत को बताया महान जीत

Updated: Mon, Jan 07 2019 11:29 IST
Twitter

7 जनवरी। भारतीय क्रिकेट टीम ने नए साल की शुरुआत ऐतिहासिक जीत के साथ की है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई चार टेस्ट मैचों की सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम कर नया इतिहास रचा है। भारतीय टीम ने 71 साल बाद आस्ट्रेलिया को उसी के घर में खेली गई टेस्ट सीरीज में पहली बार हराकर अपने प्रशंसकों को नए साल पर ऐतिहासिक जीत का तोहफा दिया है। 

बारिश की दखल के कारण सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर दोनों टीमों के बीच खेला गया चौथा और आखिरी टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया और भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई चार टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर पहली बार मेजबान टीम को उसी के घर में शिकस्त देकर जीत का डंका बजाया है। 

विराट कोहली ने मैच के बाद कहा कि ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतना उनके करियर का अबतक का सबसे बड़ी उपलब्धी है। इसके साथ - साथ कोहली ने मयंक अग्रवाल के बारे में बात की और कहा कि पहले ही टेस्ट से इस तरह का परफॉर्मेंस करना कमाल की बात है।

विराट कोहली ऋषभ पंत के परफॉर्मेंस से भी काफी खुश नजर आए। कोहली ने कहा कि पंत ने जिस अंदाज में इस सीरीज में खुद को साबित किया है वो शानदार बात है।

विराट कोहली दिग्गज चेतेश्वर पुजारा से काफी खुश नजर आए और कहा कि इस सीरीज में पुजारा की बल्लेबाजी ने हर किसा का दिल जीत है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें