महिला वर्ल्ड कप: लेनिंग के शतक ने अटापट्टू के शतक को धोया, ऑस्ट्रेलिया 8 विके से जीता
ब्रिस्टल, 30 जून (CRICKETNMORE)| कप्तान मेग लेनिंग की 135 गेंदों में 152 रनों की तूफानी पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने महिला वर्ल्ड कप के आठवें मैच में गुरुवार को श्रीलंका को आठ विकेट से हरा दिया।
टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने चामारी अटापट्टू की नाबाद 178 रनों की पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया के सामने 258 रनों की चुनौती रखी थी, जिसे मौजूदा विजेता ने लेनिंग के शतक और निकोल बोल्टन (60) के अर्धशतक की बदौलत 43.5 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।
चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को दूसरे ओवर में पांच के कुल स्कोर पर बेथ मूनी के रूप में पहला झटका लगा। लेकिन इसके बाद बोल्टन और लेनिंग ने दूसरे विकेट के लिए 133 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला। बोल्टन के आउट होने के बाद लेनिंग ने इलिस पैरी (नाबाद 39) के साथ तीसरे विकेट के लिए 124 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाई। IN PICS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका
लेनिंग ने अपनी नाबाद पारी में 19 चौके और एक छक्का लगाया।
इससे पहले, श्रीलंका अटापट्टू की पारी के कारण इस स्कोर तक पहुंच सकी। उसकी तरफ से कुल तीन बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सकीं जबकि चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाई। अटापट्टू के अलावा शशिकला श्रीवर्धने ने 24 और इशानी कौशल्या ने 13 रन बनाए।
अटापट्टू ने 142 गेंदों में 22 चौके और छह छक्के लगाए। हालांकि उनकी यह पारी जाया गई और टीम को जीत नहीं मिली। IN PICS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका