ग्लेन मैक्सवेल को लेकर आई बुरी खबर, मानसिक स्वास्थ्य की परेशानी के कारण क्रिकेट से लिया ब्रेक
31 अक्टूबर,नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल तीसरे टी-20 और पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य के कारण क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक ले लिया है।
मैक्सवेल अब तक श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दोनों टी-20 मैचों में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा था। एडिलेड में खेले गए पहले मुकाबले में उन्होंने 28 गेंदों में 62 रन की तूफानी पारी खेली थी।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के मनोवैज्ञानिक डॉक्टर माइकल लॉयड ने बताया कि, “ग्लेन मैक्सवेल अपने मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में कुछ कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। इसके चलते उन्होंने क्रिकेट से ब्रेक लिया है।”
मैक्सवेल की जगह अब बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाजी डी’आर्सी शॉर्ट को टीम में शामिल किया गया है। वह शुक्रवार (1 नवंबर) को खेले जाने वाले तीसरे टी-20 से पहले टीम के साथ जुड़ जाएंगे।