WTC 2023-25 Final Scenarios: साउथ अफ्रीका फाइनल से 1 जीत दूर,भारत-ऑस्ट्रेलिया समेत ये टीमें कैसे पहुंच सकती हैं टॉप 2 में
WTC 2023-25 Final Scenarios: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा चक्र में अभी भी 10 टेस्ट बाकी हैं, कई टीमें फाइनल की रेस में और टॉप 2 में कोई भी टीम पक्की नहीं हैं। आइए जानते हैं कौन सी टीम कैसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में पहुंच सकती है।
साउथ अफ्रीका
प्रतिशत: 66.33, मैच बाकी- 2
साउथ अफ्रीका अपने घर में श्रीलंका को 2-0 से टेस्ट सीरीज हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए साउथ अफ्रीका को सिर्फ एक जीत की जरूरत है। साउथ अफ्रीका को पाकिस्तान के खिलाफ दिसंबर के अंत से दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। अगर सीरीज 1-1 से ड्रॉ होती है तो साउथ अफ्रीका के पॉइंट्स प्रतिशत 61.11 होगी। फिर भारत या ऑस्ट्रेलिया के पास ही उससे आगे जाने का मौका होगा।
अगर दोनों टेस्ट मैच ड्रॉ होती है तो साउथ अफ्रीका 58,33 प्रतिशत पर पहुंचेगी। फिर अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हरा देती है और श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया अपने दोनों टेस्ट जीत जाती है तो ऑस्ट्रेलिया 60.53 और भारत 58.77 के साथ साउथ अफ्रीका से आगे निकल जाएंगे। अगर साउथ अफ्रीका 1-0 से टेस्ट हार भी जाती है तो उससे उम्मीद करनी होगी कि ऑस्ट्रेलिया अपने बाकी बचे पांच टेस्ट में से दो से ज्यादा मैच ना जीते या भारत ऑस्ट्रेलिया में अपने आखिरी तीन टेस्ट में से एक जीते औऱ एक ड्रॉ रहे।
श्रीलंका
प्रतिशत: 45.45, मैच बाकी-2
अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रीलंका दोनों टेस्ट भी जीत जाती है तो वह 53.85 पर अपना सफर खत्म करेगी, फिर उसे दूसरे टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा। क्योंकि साउथ अफ्रीका और भारत या ऑस्ट्रेलिया में से कोई एक उस स्कोर को पार कर सकता है - भारत को एक जीत और एक ड्रॉ की जरूरत होगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया को दो जीत की जरूरत होगी। दोनों टीमों के 53.85 से नीचे समाप्त होने के लिए, ऑस्ट्रेलिया को दो ड्रॉ के साथ सीरीज 2-1 से जीतनी होगी। साउथ अफ्रीका तङी 53.85% से नीचे समाप्त करेगी, जब वह पाकिस्तान के खिलाफ दोनों टेस्ट मैच हार जाए।
भारत
प्रतिशत: 57.29,मैच बाकी: 3
भारत को फाइनल में जगह के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी तीन टेस्ट मैच में कम से कम दो जीतने होंगे और एक ड्रॉ। इससे वह 60.53% तक पहुंचे और कम से कम दूसरा स्थान पक्का हो जाएगा। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया अगर श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-0 से भी जीत जाती है तो वह 57.02 तक ही पहुंच पाएगी। अगर भारतीय टीम 3-2 से सीरीज जीतती है तो 58.77 पर सफर खत्म करेगी और श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया 1-0 से जीत भी जाती है तो वह भारत से नीचे ही रहेगी। अगर भारतीय टीम 2-3 से सीरीज हार भी जाती है तो वह 53.51 पर सफर खत्म करेंगे। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका औऱ श्रीलंका के पास भारत को पछाड़ने का मौका होगा। 2-3 की हार के बाद भी अगर भारत को फाइनल में पहुंचना है तो उम्मीद करनी होगी कि साउथ अफ्रीका पाकिस्तान के खिलाफ अपने दोनों टेस्ट हार जाए और श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया कम से कम एक मैच ड्रॉ करे।
ऑस्ट्रेलिया
प्रतिशत: 60.71, मैच बाकी: 5
ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए भारत के खिलाफ अपने बाकी बचे तीन टेस्ट में से दो जीतने होंगे। भारत के खिलाफ अगर 3-2 से सीरीज जीत मिलती है और श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया दोनो टेस्ट हार जाती है तो टीम 55.26 प्रतिशत पर रहेगी। भारत के 53.51 और श्रीलंका के 53.85 से ज्यादा। जिससे उसका दूसरा स्थान पक्का हो जाएगा। हालांकि अगर ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ 2-3 से हार जाती है तो भारत की टीम 58.77 पर होगी, फिर ऑस्ट्रेलिया को भारत को पछाड़ने के लिए श्रीलंका के खिलाफ दोनों टेस्ट मैच जीतने होंगे। वरना उन्हें उम्मीद करनी होगी कि पाकिस्तान के खिलाफ साउथ अफ्रीका का एक मैच से ज्यादा ड्रॉ ना हो, जिससे वह 55.56 पर रहेगी। इससे ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका के खिलाफ एक जीत औऱ एक ड्रॉ के साथ भी उनसे आगे निकल जाएगी।
पाकिस्तान
प्रतिशत: 33.33, मैच बाकी: 4
पाकिस्तान की राह बहुत मुश्किल है, अपने बाकी बचे चार मैचों में जीत के बावजूद के बाद भी वह 52.38 पर होगी। फिर भी उन्हें बाकी टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के रेस से बाहर हो चुकी हैं।