स्टीव स्मिथ ने इस खिलाड़ी को चुना मौजूदा समय में दुनिया का बेस्ट वनडे बल्लेबाज

Updated: Thu, Sep 10 2020 10:41 IST
Google Search

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने मौजूदा समय में दुनिया के बेस्ट वनडे बल्लेबाज को चुना है। स्मिथ इस समय ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ लिमिटेड ओवर सीरीज के इंग्लैंड दौरे पर हैं। दोनों के बीच खेली गई तीन टी-20 मैचों की सीरीज पर मेजबान इंग्लैंड ने 2-1 से कब्जा किया। 

टी-20 के बाद अब तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टी-20 सीरीज साउथैम्पटन में खेली गई थी वहीं वनडे सीरीज मैनचेस्टर में खेली जाएगी। बायो-सिक्योर बबल में बस के द्वारा मैनचेस्टर जाने के दौरान स्मिथ ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के लिए सवाल-जवाब का सेशन रखा।

फैंस ने उनसे कई सवाल पूछे, जिसमें एक था बेस्ट वनडे बल्लेबाज का नाम।

स्मिथ ने फैन के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, मौजूदा समय में विराट कोहली दुनिया के बेस्ट वनडे बल्लेबाज हैं।

इस साल की शुरूआत में भारत के खिलाफ हुई तीन वनडे मैचों सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था और दो मैच में क्रमश: 98 और 131 रन की पारी खेली थी। 

बता दें कि मौजूदा समय में लिमिटेड ओवर क्रिकेट में कोहली दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज हैं। वनडे क्रिकेट में उनके नाम 43 शतक दर्ज हैं। सचिन तेंदुलकर के बाद इस फॉर्मेट में उनके सबसे ज्यादा शतक हैं। वनडे में उनके नाम 59.33 की औसत से 11,000 से ज्यादा रन बनाए हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें