ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को राज्य टीमों से जुड़ने का आदेश, बांग्लादेश दौरा रद्द होने के आसार

Updated: Thu, Oct 01 2015 07:49 IST

मेलबर्न, 1अक्टूबर | क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने टेस्ट टीम के खिलाड़ियों को अपने-अपने राज्य टीमों के साथ जुड़ने का आदेश दे दिया, क्योंकि बांग्लादेश दौरे पर अभी विचार-विमर्श की प्रक्रिया जारी है और कुछ भी स्पष्ट नहीं हो सका है। नवनियुक्त कप्तान स्टीव स्मिथ के नेतृत्वा वाली 15 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के सोमवार को बांग्लादेश रवाना होने की उम्मीद थी।

सीए की आधिकारिक वेबसाइट पर बुधवार को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षा खतरे की निगरानी के लिए सीए द्वारा सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल को ढाका भेजे जाने के बाद से ही टीम संशय की स्थिति में थी।

बांग्लादेश दौरा यदि रद्द होता है कि मेटाडोर बीबीक्यू एकदिवसीय कप में काफी उथल-पुथल मचेगी क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के खिलाड़ी अपने-अपने राज्यों की टीमों से जुड़ जाएंगे और राज्यों की टीमों से कई घरेलू खिलाड़ियों को बाहर होना पड़ेगा।

राज्य टीमों से बाहर होने वाले इन खिलाड़ियों को बाद में सीए एकादश टीम में शामिल किया जा सकता है। सीए अधिकारी अभी भी बांग्लादेश में सुरक्षा परिस्थितियों पर विचार-विमर्श जारी रखे हुए हैं, जिसके तहत उन्होंने बुधवार को भी विदेश एवं कारोबार मंत्रालय के साथ बैठक की।

(आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें