पाकिस्तान के साथ सीरीज के लिए भारत सरकार की मंजूरी का इंतजार: जाइल्स क्लार्क
लाहौर, 16 दिसम्बर | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय श्रृंखला खेलने को लेकर चल रहे विवाद में मध्यस्थ की भूमिका निभा चुके इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के पूर्व अध्यक्ष जाइल्स क्लार्क को बताया है कि श्रीलंका में प्रस्तावित श्रृंखला के लिए उन्हें भारत सरकार की मंजूरी का इंतजार है। क्लार्क ने ही हाल में दुबई में भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्डो के बीच आपसी बात के जरिए समाधान निकालने के लिए बैठक आयोजित की थी। हालांकि बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर ने क्लार्क को भी वही जवाब दे दिया, जो उन्होंने पीसीबी को दिया था।
पाकिस्तान के समाचार पत्र में बुधवार को प्रकाशित खबर के अनुसार, मनोहर ने क्लार्क को बताया कि भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट सीरीज खेलने की मंजूरी अब तक नहीं दी है। गौरतलब है कि उधर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पीसीबी को भारत के साथ सीरीज खेलने की अनुमति पहले ही दे चुके हैं। पीसीबी तीन अंतर्राष्ट्रीय वनडे और दो अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैचों की श्रृंखला के लिए 15 दिसंबर से चार जनवरी और 19 दिसंबर से चार जनवरी के बीच के दो कार्यक्रमों का प्रस्ताव रख चुका है।
एक खबर के अनुसार, पीसीबी ने हालांकि शहरयार खान को दिए गए क्लार्क के जवाब को सार्वजनिक नहीं किया है। शहरयार खान ने सोमवार को कहा है कि क्लार्क उनसे बात की है और वह इस प्रस्तावित सीरीज पर अंतिम जवाब के लिए कुछ दिन और इंतजार करेंगे। शहरयार के अनुसार, क्लार्क ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह बीसीसीआई से इस संबंध में बात करेंगे।