मौज हो गई! सौरव गांगुवी की बायोपिक में ये सुपरस्टार करेगा दादा का रोल; नाम जानकर कहोगे वाह

Updated: Sat, Jan 13 2024 12:43 IST
Sourav Ganguly

Sourav Ganguly Biopic: बीते समय में भारत के कई स्टार खिलाड़ियों पर बॉलीवुड ने बायोपिक बनाई है और अब लिस्ट में भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का नाम भी जल्द शामिल होने वाला है। दादा पर फिल्म बनेगी, ऐसी खबरें बीते समय में कई बार सुर्खियों में आई हैं और इस दौरान बॉलीवुड के कई बड़े कलाकारों का नाम बतौर लीड एक्टर जोड़ा गया है। हालांकि अब कुछ पुख्ता खबरें सामने आई है। माना जा रहा है कि सौरव गांगुली की बायोपिक में स्टार अदाकार आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) लीड एक्टर होने वाले हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विक्रमादित्य मोटवानी सौरव गांगुली की बायोपिक के डायरेक्ट होंगे। वहीं प्रोड्यूसर लव रंजन और अंकुर गर्ग अपने बैनर लव फिल्म्स के अंडर इस फिल्म को प्रोड्यूस करने वाले हैं। खबरों की माने तो आयुष्मान खुराना दादा की बायोपिक में बतौर लीड एक्टर पहली पसंद थे और अब वो इसके लिए मान भी चुके हैं।

 

आयुष्मान भी सौरव गांगुली की तरफ बाएं हाथ के खिलाड़ी हैं ऐसे में फिल्म से जुड़े नामों का मानना है कि वो किरदार के साथ न्याय कर सकेंगे। इस फिल्म की जल्द ही ऑफिशीयली अनाउंसमेंट भी हो सकती हैं। ये भी जान लीजिए कि अब जब बातें आगे बढ़ चुकी हैं तो यहां से आयुष्मान आने वाले दिनों में क्रिकेट से जुड़ी कलाओं को सीखने वाले हैं।

Also Read: Live Score

रिपोर्ट्स के अनुसार दादा की बायोपिक की शूटिंग साल 2024 के दूसरे हाफ में शुरू हो सकती है। अगर सब सही रहता है तो दादा की बायोपिक साल 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज कर दी जाएगी। ये भी जान लीजिए कि बीते समय में कई भारतीय क्रिकेटरों पर बॉलीवुड में बायोपिक बनाई जा चुकी है जिसमें वर्ल्ड कप विनिंग कैप्टन पर बनी बायोपिक MS Dhoni- द अनटोल्ड स्टोरी (महेंद्र सिंह धोनी) और 83 (कपिल देव) सबसे ज्यादा चर्चित रही।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें