आरसीबी-केकेआर के मुकाबले में बने 4 रिकॉर्ड,विराट कोहली-आंद्रे रसेल ने मचाया धमाल

Updated: Sat, Apr 20 2019 10:15 IST
Virat Kohli (© BCCI)

कप्तान विराट कोहली (100) और मोइन अली (66) की तूफानी पारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने ईडन गार्डन्स में खेले गए आईपीएल 2019 के 35वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को 10 रन से हरा दिया। 

214 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नीतीश राणा (नाबाद 85) और आंद्रे रसेल (65) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बावजूद निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 203 रन ही बना सकी। इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड भी बने,आइए जानते हैं। 

वॉर्नर-वॉटसन को छोड़ा पीछे

विराट कोहली ने 58 गेंदों में 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 100 रन की तूफानी पारी खेली। आईपीएल में ये कोहली का पांचवां शतक है। आईपीएल में शतक लगाने के मामले में कोहली दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस मामले में उन्होंने डेविड वॉर्नर और शेन वॉटसन का रिकॉर्ड तोड़ा। दोनों के नाम आईपीएल में शतक दर्ज है। क्रिस गेल 6 शतक के साथ पहले नंबर पर है। 

 

कुलदीप यादव ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड

चाइनामैन कुलदीप यादव ने आरसीबी के खिलाफ 4 ओवर में 59 रन देकर सिर्फ 1 विकेट चटकाया। इसके साथ ही उन्होंने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कुलदीप एक आईपीएल में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले स्पिनर बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने इमरान ताहिर की बराबरी कर ली है। साल 2016 में विशाखापत्तनम में मुंबई के खिलाफ दिल्ली के लिए खेलते हुए ताहिर ने 4 ओवर में 59 रन दिए थे।

आंद्रे रसेल का छक्कों का शतक

आंद्रे रसेल ने 25 गेंदों में 2 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 65 रन की तूफानी पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल में अपने 100 छक्के पूरे कर लिए हैं। रसेल इस टूर्नामेंट में केकेआर के लिए ये कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी हैं। 

विकेटों का अर्धशतक

आंद्रे रसेल ने 3 ओवर में 17 रन देकर अक्षदीप नाथ को आउट कर आईपीएल मे अपने 50 विकेट पूरे कर लिए। रसेल केकेआर की टीम के लिए आईपीएल में 50 विकेट लेन वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें