विराट और बाबर की तुलना पर मुझे हंसाती है, इस पूर्व क्रिकेटर ने दिया सनसनीखेज बयान

Updated: Sun, Dec 22 2024 23:11 IST
Image Source: Google

अक्सर क्रिकेट जगत में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम की तुलना होती रहती है। हर कोई इस पर अपनी राय देता रहता है। ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने कहा है कि विराट कोहली की बाबर आजम या दुनिया के किसी अन्य क्रिकेटर से तुलना करने पर उन्हें हंसी आती है।

मोहम्मद आमिर ने कहा है कि, "विराट कोहली इस पीढ़ी के सबसे महान खिलाड़ी हैं. मुझे हंसी आती है जब उनके और बाबर आजम, स्टीव स्मिथ या जो रूट के बीच तुलना की जाती है। विराट कोहली की तुलना हम किसी से नहीं कर सकते क्योंकि उन्होंने भारत को इतने सारे मैच जिताए हैं जो किसी एक खिलाड़ी के लिए नामुमकिन सा लगता है. सिर्फ एक फॉर्मेट में नहीं बल्कि तीनों फॉर्मेट में विराट इस पीढ़ी के सबसे महान बल्लेबाज हैं।"

पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने कहा कि, "विराट कोहली की कार्यशैली उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाती है। 2014 में इंग्लैंड में खराब प्रदर्शन के बाद जिस तरह से उन्होंने वापसी की और अगले 10 साल तक अच्छा खेल दिखाया, वह एक बड़ी उपलब्धि थी। 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में उनका विकेट हमारे लिए अहम था, जिसने हमें जीत दिलाई। अगर विराट आउट नहीं होते, तो हम फाइनल हार जाते क्योंकि विराट का पीछा करते वक्त रिकॉर्ड बहुत अच्छा है।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

आमिर ने कोहली को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में सिर्फ 5 (9) रन पर आउट किया। परिणामस्वरूप, भारत 339 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए 158 रनों पर ढेर हो गया और चैंपियंस ट्रॉफी हार गए। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आमिर की बात की जाए तो उन्होंने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से दोबारा संन्यास लिया है। वहीं कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेल रहे है। इस सीरीज का चौथा मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा। इस समय यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर चल रही है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें