आईपीएल में चयन से खुश हैं बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर
ढाका, 7 फरवरी (Cricketnmore): बांग्लादेश के युवा तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने का अवसर मिलने पर खुशी जताई है। आईपीएल के आगामी नौवें संस्करण के लिए शनिवार को हुई नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुस्ताफिजुर को 1.4 करोड़ रुपये में खरीदा।
एक वेबसाइट के अनुसार, शनिवार को बेंगलुरू में सनराइजर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जिस समय मुस्ताफिजुर पर बोली लगा रहे थे उस समय मुस्ताफिजुर एक विज्ञापन की शूटिंग में व्यस्त थे।
मुस्ताफिजुर ने शनिवार को कहा, "अच्छा महसूस हो रहा है। मुझे उम्मीद थी कि मुझे वहां खेलने का अवसर मिलेगा। सभी कह रहे थे कि इस बार मुझे शामिल किया जा सकता है।"
उन्होंने कहा, "शाकिब का आईपीएल में अब तक प्रदर्शन शानदार रहा है। मशरफे बिन मुर्तजा और अन्य खिलाड़ी भी इसमें खेल चुके हैं। यह सोचकर अच्छा लग रहा है कि अब मैं भी वहां खेलूंगा।"
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2009 में मशरफे को छह लाख डॉलर में जबकि शाकिब को 4.25 लाख डॉलर में खरीदा था।
मुस्ताफिजुर ने कहा, "मुझे मिली कीमत पर मैं कुछ भी नहीं कहूंगा। मैंने नीलामी में मिलने वाली अधिकतम राशि के बारे में कभी नहीं सोचा। मैं बस वहां खेलना चाहता था, क्योंकि वहां खेलना काफी अनुभव प्रदान करने वाला होगा। मैं आईपीएल में खेलने का अवसर मिलने से खुश हूं।"
मुस्ताफिजुर को सनराइजर्स में युवराज सिंह, डेविड वार्नर, आयन मोर्गन, केन विलियमसन और शिखर धवन जैसे धुरंधर खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि सनराइजर्स में ट्रेंट बोल्ट, आशीष नेहरा और बारिंदर शरन जैसे बाएं हांथ के अन्य तेज गेंदबाज भी मौजूद हैं।
मुस्ताफिजुर इससे पहले पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में लाहौर कलंदर्स का हिस्सा रह चुके हैं, हालांकि कंधे में चोट के चलते वह खेल नहीं सके थे।
आईपीएल का नौवां संस्करण नौ अप्रैल से शुरू हो रहा है।
एजेंसी