43 रन पर ऑलआउट हुई बांग्लादेश, 44 साल में टेस्ट क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Twitter

एंटिगा, 4 जुलाई (CRICKETNMORE)| बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को अपना न्यूनतम स्कोर बनाया। बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 18.4 ओवरों में महज 43 रनों पर ही ढेर हो गई। यह टेस्ट में बांग्लादेश का एक पारी में न्यूनतम स्कोर है। 

पिछले 44 साल में यह टेस्ट क्रिकेट का सबसे कम स्कोर है। इससे पहले साल 1974 में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में 42 रन पर ऑल आउट हो गई थी। 
उसके लिए लिटन दास ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए। दास के अलावा कोई और बल्लेबाज दहाई के आंकड़े में नहीं पहुंच सका। चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। 

देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर  

वेस्टइंडीज के लिए कैमरून रोच ने सबसे ज्यादा पांच विकेट अपने नाम किए जबकि मिग्युएल कमिंस को तीन सफलताएं मिलीं। जेसन होल्डर को दो विकेट मिले।
 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें