क्राइस्टचर्च की मस्जिद में हुई गोलीबारी में बाल-बाल बचे बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी

Updated: Fri, Mar 15 2019 10:36 IST
Bangladesh Cricket Team (Twitter)

15 मार्च,(CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में अल नूर मस्जिद में अज्ञात हमलावरों की गोलीबारी में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी बाल-बाल बच गए। जिसके बाद वह सुरक्षित टीम होटल में पहुंचे। खबरों के अनुसार जब ये घटना हुई, उस समय बांग्लादेश टीम के खिलाड़ी इस मस्जिद के पास ही मौजूद थे। 

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता जलाल यूनुस ने समाचार न्यूज एजेंसे एफपी से बातचीत में कहा,“ टीम के कई खिलाड़ी मस्जिद के अंदर जा रहे थे,जिस समय ये हादसा हुआ। सब सुरक्षित हैं, लेकिन सभी मानसिक रूप से स्तब्ध हैं। हमनें टीम से होटल मे ही रूके रहने के लिए कहा है।" 

इस घटना के बाद बांग्लागेश क्रिकेट बोर्ड समेत कई खिलाड़ियों ने ट्वीट कर टीम के सुरक्षित होने की जानकारी दी। 

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड औऱ बांग्लादेश के बीच कल क्राइस्टचर्च में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना था। लेकिन इस घटना के बाद दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड ने इस मैच को रद्द कर दिया है। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें