प्रताड़ना मामले में बांग्लादेशी क्रिकेटर शहादत हुसैन को मिली जमानत

Updated: Tue, Dec 08 2015 17:27 IST

ढाका, 8 दिसम्बर | बांग्लादेश के क्रिकेट खिलाड़ी शहादत हुसैन को मंगलवार को ढाका उच्च न्यायालय से जमानत मिल गई। शहादत पर अपनी पत्नी के साथ मिलकर घर में काम करने वाली नाबालिग नौकरानी को शारीरिक प्रताड़ना देने का मामला दर्ज है।

एक वेबसाइट  के अनुसार, अदालत ने शहादत को 31 मार्च, 2016 तक के लिए जमानत दी है और साथ ही तेज गेंदबाज को नियमित जमानत न दिए जाने के कानून को लागू करने के बारे में सरकार से पूछा है।

अदालत ने सरकार से इस मामले पर आगामी तीन सप्ताह में स्पष्टीकरण मांगा है।

शहादत ने सितम्बर में अपनी नाबालिग नौकरानी के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी लेकिन शिकायत दर्ज करवाने के कुछ ही घंटों बाद 11 वर्षीय उनकी नौकरानी ने शहादत और उनकी पत्नी के खिलाफ प्रताड़ना का मामला दर्ज करवा दिया।

शहादत की पत्नी को 17 जनवरी, 2016 तक के लिए जमानत पर रिहा किया गया है।

क्रिकेट खिलाड़ी ने मई में पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश के लिए खेला था, लेकिन मैच के पहले ही दिन उन्हें पैर में चोट लग गई। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने ऑस्ट्रेलिया में शहादत का इलाज कराया।

नौकरानी को प्रताड़ित करने की खबर को 'शर्मनाक' बताते हुए शहादत को क्रिकेट के सभी प्रारूप से प्रतिबंधित कर दिया।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें