बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB), भारत और बांग्लादेश के बीच बिगड़ते राजनीतिक संबंधों के बीच BCCI द्वारा कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को मुस्ताफिज़ुर रहमान (Mustafizur Rahman) को रिलीज़ करने के निर्देश दिए जाने के बाद, आईसीसी से अपने टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को भारत से श्रीलंका शिफ्ट करने का अनुरोध करेगा।
बांग्लादेश को अगले महीने वर्ल्ड कप के अपने पहले तीन मैच कोलकाता में खेलने हैं। बीसीबी कोलकाता में खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर अपनी चिंताओं को उठाने के लिए आईसीसी को लिखेगा।
शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के मुस्तफिजुर को टीम से हटाए जाने के बाद ज़ूम पर बीसीबी के बोर्ड निदेशकों की आपातकालीन बैठक हुई। जिसके बाद मीडिया कमेटी के प्रमुख अमजद हुसैन ने ईएसपीएनक्रिकइनफो से कहा, “ हमें टी-20 वर्ल्ड कप के तीन मैच कोलकाता में खेलने हैं, इसलिए आज जो हुआ उसे लेकर हम आईसीसी को लिखेंगे।”
बांग्लादेश के स्पोर्ट्स एडवाइजर आसिफ नज़्रुल ने कहा कि भारत में टीम की सुरक्षा को लेकर उन्हें शक है, क्योंकि बीसीसीआई ने मुस्तफिजुर को आईपीएल से हटाने की वजह बताते हुए "हाल के घटनाक्रमों" का ज़िक्र किया था। उन्होंने यह भी कहा कि वह बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को आईसीसी को चिट्ठी लिखकर अपने मैच श्रीलंका में शिफ्ट करने के लिए कहेंगे।
नज़्रुल ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर लिखा, “ मैंने बीसीबी से इस पूरे मामले को आईसीसी को बताने के लिए कहा है। बोर्ड को यह बताना चाहिए कि जब एक बांग्लादेशी क्रिकेटर कॉन्ट्रैक्ट होने के बावजूद भारत में नहीं खेल सकता, तो पूरी बांग्लादेशी क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत जाने में सुरक्षित महसूस नहीं कर सकती। मैंने बोर्ड को यह भी निर्देश दिया है कि वह आईसीसी अनुरोध करे कि बांग्लादेश के वर्ल्ड कप मैच श्रीलंका में आयोजित कराए जाएं।"
इसके अलावा नज़्रुल ने कहा कि उन्होंने देश के सूचना और प्रसारण मंत्रालय से बांग्लादेश में आईपीएल मैच ना दिखाने की भी अपील की है।
बता दें कि केकेआर ने आईपीएल 2026 के ऑक्शन में मुस्तफिजुर को 9.2 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन बीसीसीआई के निर्देश के बाद उन्हें रिलीज करने का ऐलान किया।
दिलचस्प बात यह है कि शुक्रवार को बीसीबी ने 2026 के अपने घरेलू इंटरनेशनल शेड्यूल की घोषणा की थी, जिसमें भारत के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज भी होनी है, जो 2025 में स्थगित कर दी गई थी।
बांग्लादेश को टी-20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 7 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेलना है।