भारत में होने वाली अफगानिस्तान-बांग्लादेश की वनडे सीरीज रद्द, अब होगी टी20 सीरीज
19 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने फैसला किया है कि वह अब अफगानिस्तान के खिलाफ प्रस्तावित वनडे सीरीज की जग तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी। इस सीरीज की मेजबानी भारत करेगी और तीनों मैच देहरादून में खेले जाएंगे।
आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS
बीसीबी ने यह फैसला 2020 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को लेकर किया है।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा, “ आगे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है लेकिन हम उससे पहले ज्यादा टी20 मैच नहीं खेल रहे। इसलिए हमने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 फॉर्मेट की सीरीज खेलने का फैसला किया है। भारत में बाकी वैन्यू खाली नहीं है इसलिए हम यह सीरीज देहरादून में खेलेंगे। हमनें पहले यह सीरीज कोलकाता या बैंगलोर में खेलने की इच्छा जताई थी।
जून 2017 में टेस्ट टीम का दर्जा हासिल करने वाली अफगानिस्तान क्रिकेट टीम 14 जून को भारत के खिलाफ अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेलेगी। बीसीबी इस एकमात्र टेस्ट मैच से पहले ही यह सीरीज करवाना चाहती है।