जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश को 3 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर की
ढाका, 15 नवंबर (CRICKETNMORE) । मैल्कॉम वॉलर (40) और ल्यूक जॉंगवे (34) औऱ अंतिम ओवर में नेविले मदजिवा की 28 रन की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत रोमांचक मुकाबले में जिम्बाब्वे ने मेजबान बांग्लादेश को 3 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही जिम्बाब्वे ने टी-20 सीरीज एक-एक से बराबरी कर ली। जिम्बाब्वे ने 1 गेंद बाकी रहते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया।
टॉस : बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
वेन्यू : शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम, ढाका
बांग्लादेश की पारी : टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे बांग्लादेश ने अनामुल हक (47) और सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल के 21 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए। जिम्बाब्वे के लिए तिनाशे पनयंगारा ने तीन, नेविले मदजिवा औऱ ग्रीम क्रीमर ने दो-दो और तेंदाई शिसोरो ने एक विकेट लिया।
जिम्बाब्वे की पारी : नेविले मदजिवा के ऑलराउंड खेल और मैल्कॉम वॉलर (40) और ल्यूक जॉंगवे (34) की शानदार पारियों की बदौलत बांग्लादेश को एक गेंद बाकी रहते हुए 3 विकेट से हरा दिया। बांग्लादेश के लिए अल अमीन हुसैन ने तीन और मुस्तफिजुर रहमान,अराफात सनी और नासिर होसैन ने एक-एक विकेट लिया।
मैन ऑफ द मैच : नेविल मदजिवा ( 28 रन और 2 विकेट)
मैन ऑफ द सीरीज : मैल्कम वॉलर (जिम्बाब्वे)
सीरीज रिजल्ट : सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म
टीमें इस प्रकार हैं :
बांग्लादेश : तमीम इकबाल, अनामुल हक , शब्बीर रहमान, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर) , नासिर हुसैन , महमूदुल्लाह , लिट्टन दास, मशरफे मुर्तजा (कप्तान) , अल अमीन हुसैन , जुबैर हुसैन , मुस्तफिजुर रहमान, इमरूल कायेस , शाकिब अल हसन , अराफात सनी, कमरूल इस्लाम रब्बी
जिम्बाब्वे : सिकंदर रजा , रेगिस चकाबवा (विकेटकीपर) , सीन विलियम्स , एल्टन चिगुंबुरा (कप्तान) , क्रेग इरविन , मैल्कम वालर , ल्यूक जॉंगवे , नेविल मदजिवा , तेंदाई शिसोरो, ग्रीम क्रीमर , तिनाशे पनयंगारा, चामू चिभाभा , वेलिंगटन हैमिल्टन , रिचमंड मुटुमबामी , तौराई मुजाराबानी , जॉन नियुंबु