CPL 2018: इन दो खिलाड़ियों के दम पर जीती स्टीव स्मिथ की टीम बारबाडोस,गुआना 30 रन से हारा

Updated: Mon, Aug 13 2018 12:06 IST
CPL/Getty Images

13 अगस्त,(CRICKETNMORE)। शाई होप के धमाकेदार अर्धशतक और रेमन रेफर की शानदार गेंदबाजी की बदौलत बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने कैरेबियन (सीपीएल) 2018 के छठे मुकाबले में गुआना अमेजॉन वॉरियर्स को 30 रनों से हरा दिया।  जीत के लिए लिए 186 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुआना की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 155 रन बना सकी। देखें पूरा स्कोरकार्ड

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी बारबाडोस की शुरूआत बहुत खराब रही और 11 रन के कुल स्कोर पर ओपनर ड्वेन स्मिथ (6) और मार्टिन गुप्टिल आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद शाई होपर ने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 105 रन जोड़े। 

होप ने 45 गेंदों में 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 88 रन, वहीं स्टीव स्मिथ ने 41 रन और निकोलस पूरन ने नाबाद 45 रन की पारी खेली। जिसके चलते बारबाडोस ने 4 विकेट के नुकसान पर 185 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। 

हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बला की खूबसूरत, देखिए PHOTOS

 

इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी गुआना की शुरूआत भी खराब रही औऱ टीम के टॉप 3 बल्लेबाज 40 रन के स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान शोएब मलिक (38 रन) औऱ शेरफेन रदरफोर्ड (48 रन) ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 84 रन जोड़े। लेकिन इन दोनों के अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सका।

बारबाडोस के लिए रेमन रेफर ने अपने 4 ओवर में 20 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। इसके अलावा जेसन होल्डर,एशले नर्स और वहाब रियाज ने एक-एक विकेट हासिल किया।  
 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें