अजिंक्या रहाणे ने टीम इंडिया को दिया जीत का मंत्र

Updated: Tue, Jul 19 2016 19:07 IST
अजिंक्या रहाणे ने टीम इंडिया को दिया जीत का मंत्र ()

19 जुलाई, नई दिल्ली(CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 जुलाई से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच से पहले उप-कप्तान अंजिक्या रहाणे ने भारतीय टीम को कैरेबियाई धरती पर जीत हासिल करने का मंत्र दिया है। रहाणे ने कहा है कि अगर टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों को सफलता हासिल करनी है तो उन्हें सयंम बरतना होगा।

रहाणे ने कहा कि एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में हमनें हर मुद्दे पर चर्चा की है। जैसे हमें धीमी पिचों पर कैसे बल्लेबाजी करनी है। इन पिचों पर रन बनाने के लिए बल्लेबाजों को काफी सयंम बरतना होगा। नदी में डुबने से बाल- बाल बचा टीम इंडिया का यह खिलाड़ी

लेकिन अगर आप एकाग्रता के साथ खेले और क्रीज पर जम गए तो फिर बल्लेबाजी आसान हो जाएगी। उन्होंने कहा कि गेंदबाजों को भी अनुशासित प्रदर्शन करना होगा। रहाने ने कहा कि “ यहां हमें हर एक सत्र का फायदा उठाना होगा जिससे हम अपने गेंदबाजों को समय दे सकें।

इन धीमी पिचों पर 20 विकेट लेना आसान नहीं होगा। एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में हमें जिम्मेदारी लेनी होगी और यह तय करना होगा कि एक-दो बल्लेबाज बड़ा स्कोर करें। उन्होंने कहा कि संयम का मतलब 150 गेंदों में शतक की कोशिश करने के बजाए इसे करीब 250 गेंदों में हासिल करना। यहां एक बल्लेबाज को कम से कम 200 गेंद खेलनी जरूरी होंगी।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें