बीसीसीआई ने रउफ पर लगाया 5 साल का प्रतिबंध
मुंबई, 12 फरवरी | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पाकिस्तानी अंपायर असद रउफ को भ्रष्टाचार के मामले में पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। प्रतिबंध के बाद रउफ बीसीसीआई से संबंधित किसी भी गतिविधि में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। रउफ को मुंबई पुलिस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2013 में हुए फिक्सिंग विवाद में आरोपी बनाया था। जिसके बाद रउफ फरार हो गए थे।
शुक्रवार को हुई बीसीसीआई की अनुशासन समिति की बैठक में रउफ को बोर्ड के भ्रष्टाचार रोधी कानून के अनुच्छेद 2.2.2, 2.3.2, 2.3.3 और 2.4.1 का दोषी पाया है।
रउफ समिति के सामने पेश नहीं हुए। उन्होंने 15 जनवरी को बोर्ड को जवाब भेज अपने ऊपर लगे आरोपों की सफाई पेश की थी। आठ फरवरी को भी उन्होंने बोर्ड को लिखित जवाब भेजा था। समिति ने रउफ पर फैसला लेने से पहले उनके द्वारा भेजे गए जवाबों और जांच समिति की रिपोर्ट भी देखी थी। रउफ ने हमेशा ही अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया है।
एजेंसी, फोटो ट्वीटर