IPL 2024: लखनऊ-चेन्नई के मैच के बाद BCCI ने राहुल और ऋतुराज को सुनाई बड़ी सजा, लगाया 12-12 लाख रुपये का जुर्माना

Updated: Sat, Apr 20 2024 08:53 IST
Image Source: Google

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) औऱ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच शुक्रवार (19 अप्रैल) को लखनऊ में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले के बाद दोनों ही टीमों के कप्तानों को बड़ा झटका लगा है। बीसीसीआई ने स्लो ओवर रेट के लिए लखनऊ के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) और चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) पर 12-12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। 

 

बीसीसीआई ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा, " आईपीएल की न्यूनतम ओवर रेट से संबंधित आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सीजन का पहला अपराध था, इसलिए केएल राहुल पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।"

इसी तरह बयान में कहा गया, " चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ पर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में स्लो ओवर रेट के लिए 12 लाख का जुर्माना लगाया गया है।”

गौरतलब है कि इस मैच में लखनऊ ने चेन्नई को 8 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद चेन्नई ने रविंद्र जडेजा (नाबाद 57) औऱ एमएस धोनी ( नाबाद 28 रन) की तूफानी पारी के दम पर 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए।

Also Read: Live Score

इसके जवाब में मेजबान लखनऊ ने एक ओवर बाकी रहते हुए 2 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। लक्ष्य का पीछा करते हुए  राहुल ने 82 रन की पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं क्विंटन डी कॉक ने 54 रन बनाए।  
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें