बीसीसीआई ने पाकिस्तान को दिया भारत में खेलने का प्रस्ताव

Updated: Sat, Nov 14 2015 18:15 IST

लाहौर, 14 नवंबर - भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष शशांक मनोहर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को भारत में द्विपक्षीय श्रृंखला खेलने का प्रस्ताव भेजा है। पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने शनिवार को यह जानकारी दी। शहरयार खान ने बताया कि मनोहर ने शुक्रवार को शाम फोन कर औपचारिक तौर पर प्रस्ताव दिया, लेकिन उनका कहना है कि पीसीबी संयुक्त अरब अमीरात में यह श्रृंखला खेलना चाहता है, जैसा कि दोनों बोर्डो के बीच हुए समझौते में तय किया गया है।

शहरयार ने यहां पत्रकारों से कहा, "शशांक मनोहर ने शुक्रवार की शाम मुझे फोन किया और बताया कि उन्हें अपनी सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला खेलने की अनुमति मिल गई है। लेकिन उन्होंने कहा कि वे यह श्रृंखला यूएई की जगह भारत में ही खेलना चाहते हैं।"

उन्होंने कहा, "मनोहर ने कहा कि भारतीय बोर्ड ऐसे उपाय निकालेगी जिससे हमें अपनी घरेलू श्रृंखला भारत में खेलने पर किसी तरह का नुकसान न हो।"

पीसीबी प्रमुख ने भारत में पाकिस्तानी टीम की सुरक्षा पर भी सवाल उठाए, हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय बोर्ड ने मोहाली और कोलकाता में खेलने की पेशकश दी है, जो अपेक्षतया सुरक्षित हैं।

शहरयार ने लेकिन भारतीय टीम को यूएई भेजने की अनिच्छा पर बीसीसीआई की आलोचना भी की।

उन्होंने कहा, "मैंने मनोहर से कहा कि हम भारत में भला कैसे खेल सकते हैं, जब वहां के कुछ संगठनों के बीच पाकिस्तान के खिलाफ माहौल बना हुआ है। मनोहर ने कहा कि बीसीसीआई यह श्रृंखला अपेक्षतया सुरक्षित स्थलों पर आयोजित करना चाहता है। लेकिन हमारे बीच हुए समझौते के तहत यह श्रृंखला यूएई में होनी है और हमें उस समझौते का पालन करना चाहिए।"

(आईएएनएस)


 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें