कोहली एंड टीम चाहते थे 2.5 लाख की इटालियन सूट पहनना, अनुराग ठाकुर ने किया मना

Updated: Fri, Dec 09 2016 14:53 IST

दिसंबर 09, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): वर्ल्ड की सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई के पहले सीईओ राहुल जोहरी ने बोर्ड के समक्ष टीम इंडिया के लिए ऐसे मुद्दे पर वकालत की जिसे सुनकर अनुराग ठाकुर चौंक गए। जोहरी ने बोर्ड से अपील की थी कि टीम के हर प्लेयर को 2.5 लाख रूपए की कीमत वाला इटालियन सूट भेंट दिया जाए। 

मुंबई टेस्ट मैच में अश्विन का वर्ल्ड, रिकॉर्ड कपिल देव, इमरान खान जैसे गेंदबाजों को पछाड़ा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जोहरी ने ईमेल के माध्यम से बोर्ड को इसकी सूचना दी थी। उन्होंने मेल के पर लिखा कि टीम इंडिया को जल्द से जल्द नए फर्मल सूट्स की जरूरत है। हर सूट की कीमत औसत 2.5 लाख रूपए आएगी। हम ऐसे 50 सूट ऑर्डर करना चाहते हैं, कृप्या इसकी अनुमति दें।

रोहित,हार्दिक के बाद टीम इंडिया का ये बड़ा बल्लेबाज इंग्लैंड वनडे,टी20 सीरीज से बाहर!

मेल पढ़ते ही अनुराग ठाकुर समेत कई शीर्ष अधिकारी चौंक गए। आपको बता दे कि मेल लोढ़ा कमेटी की सुनवाई से एक दिन पहले 19 नवंबर को भेजा गया था।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें