मुंबई टेस्ट मैच में अश्विन का वर्ल्ड, रिकॉर्ड कपिल देव, इमरान खान जैसे गेंदबाजों को पछाड़ा
9 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ जारी मुंबई टेस्ट मैच में भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया। 2016 में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे अश्विन ने महान कपिल देव के एक
9 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ जारी मुंबई टेस्ट मैच में भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया। 2016 में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे अश्विन ने महान कपिल देव के एक खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। दूसरे दिन के खेल की शुरुआत के बाद अश्विन ने बेन स्टोक्स को मुंबई टेस्ट के दूसरे दिन स्लिप में विराट कोहली के हाथों कैच आउट करवाकर, पहली पारी में अपने पांच विकेट पूरे किए। युवराज को धोनी ने दिया स्पेशल गिफ्ट, जरूर जानें
तो कोहली बनेंगे क्रिकेट के दूसरे भगवान, जानिए क्या है वजह
टेस्ट मैच की एक पारी में उन्होंने 23वीं बार पांच या ज्यादा विकेट लेते हुए कपिल के रिकॉर्ड की बराबरी की है। इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज डेनिस लिली और पाकिस्तान के महान ऑलराउंडर इमरान खान की भी बराबरी कर ली है। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा बार टेस्ट पारी में पांच या ज्यादा विकेट के मामले में अश्विन संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर आ गए हैंय़ इस लिस्ट में अनिल कुंबले (35) पहले और हरभजन सिंह (25) दूसरे स्थान पर हैं। भारत में एक साल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज बने स्टोक्स का विकेट रविचंद्रन अश्विन का 2016 में भारतीय धरती पर लिया गया 47वां विकेट था।
Trending
झटका: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान
इसके साथ ही वह भारत में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय स्पिन गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने ईरापल्ली प्रसन्ना को पीछे छोड़ा, जिन्होंने साल 1969 में 46 विकेट लिए थे। तेज गेंदबाजी में यह रिकॉर्ड कपिल देव के नाम हैं जिन्होंने 1979 में 58 विकेट हासिल किए।
रोहित,हार्दिक के बाद टीम इंडिया का ये बड़ा बल्लेबाज इंग्लैंड वनडे,टी20 सीरीज से बाहर!
अश्विन कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट के मामले में उनके बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। दुनिया के नंबर 1 स्पिनर अश्विन का फॉर्म इस साल शानदार रहा है औऱ वह अब तक 11 टेस्ट मैचों में 65 विकेट झटक चुके हैं। जिसमें 7 बार उन्होंने एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। लाइव स्कोर