आईपीएल 2018 में अब इस स्टेडियम में भी खेले जाएंगे मुकाबले, फैंस के लिए खुशखबरी

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

30 जनवरी (CRICKETNMORE)| सवाई मानसिंह स्टेडियम के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम राजस्थान रॉयल्स के मैचों की मेजबानी करने की सभी बाधाएं दूर हो गई हैं। इसी के मद्देनजर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने जयपुर स्थित इस स्टेडियम में मौजूद सुविधाओं समीक्षा की। 

जानकारी के अनुसार, बीसीसीआई अधिकारियों ने राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) को कुछ कामों की एक सूची दी है जिसे उसे पांच मार्च तक खत्म करना है। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

बीसीसीआई की टीम 29 से 31 जनवरी तक जयपुर में है और स्टेडियम के हर कोने का निरीक्षण करेगी। साथ ही बैठक व्यवस्था, ड्रेसिंग रूम और पेवेलियन पर भी ध्यान देगी। 

 

आरसीए के मानद सचवि आरएस. नंदू ने आईएएनएस को बताया कि इस दौरे के बाद उन्होंने आरसीए को एक सूची दी है। 

उन्होंने कहा कि बीसीसीआई की टीम यहां इसलिए है क्योंकि वह यह देखना चाहती मेजबान स्टेडियम आईपीएल के लिए सभी अंतर्राष्ट्रीय मापदंडों को पूरा करे।

उन्होंने कहा, "जयपुर में आईपीएल की वापसी से हम खुश हैं इसलिए हम हमारी पूरी कोशिश करेंगे और दिए गए कामों को तय समय में पूरा करने की कोशिश करेंगे।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें