ब्लाइंड वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम को बीसीसीआई करेगी सम्मान

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

कोलकाता, 27 जनवरी | दृष्टिबाधित विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) सम्मानित करेगी। इस बात की जानकारी बीसीसीआई का कामकाज देखने वाली प्रशासकों की समिति (सीओए) के अध्यक्ष विनोद राय ने दी। राय ने शनिवार को कहा कि बीसीसीआई जल्द ही खिलाड़ियों के लिए नगद पुरस्कार देने की घोषणा करेगी और कोशिश करेगी कि उन्हें नौकरी दी जाए। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

राय ने कहा, "एक दिन पहले दृष्टिबाधित क्रिकेट संघ के महा सचिव ने मुझसे मुलाकात की थी। मैंने बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के बैठक तय कर दी है।" उन्होंने कहा, "वह टीम के प्रोत्साहन के लिए जल्द ही एक निश्चित रकम की घोषणा करने वाले हैं।"

भारत ने पाकिस्तान को दो विकेट से मात देते हुए विश्व कप अपने नाम किया था। पाकिस्तान 40 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाए थे। भारत ने यह लक्ष्य 38.2 ओवरों में आठ विकेट खोकर हासिल कर लिया था।  राय ने कहा, "उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। वो हमारी निगरानी में आए हैं। यह सिर्फ तीन दिन की बात है।"

उन्होंने कहा, "यही मुद्दा आपके द्वारा भी उठाया गया था जिस पर हमने ध्यान दिया। इस पर काम चल रहा है। मैं अभी आधिकारिक घोषणा नहीं कर सकता। हम इस मुद्दे पर काम कर रहे हैं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें