इंग्लैंड,बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की T20I सीरीज के शेड्यूल में बदलाव,सचिन तेंदुलकर के दोहरे शतक के बाद पहली बार होगा ऐसा

Updated: Wed, Aug 14 2024 11:44 IST
Image Source: Google

Team India Schedule: भारत औऱ बांग्लादेश के बीच पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच, जो पहले धर्मशाला में खेला जाना था, लेकिन अब ग्वालियर में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मंगलवार (13 अगस्त) को प्रैस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम में सुधार और नवीकरण के काम के चलते यह फैसला किया गया है। 

बीसीसीआई ने बयान में कहा, “  हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा ड्रेसिंग रूम में किए जा रहे सुधार और नवीनीकरण कार्य के कारण वेन्यू में परिवर्तन आवश्यक हो गया था।”

हालांकि मैच पहले से तय तारीख 6 अक्टूबर को ही खेला जाएगा, जो नए स्टेडियम श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच होगा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में जड़े गए सचिन तेंदुलकर के दोहरे शतक के बाद ग्वालियर में होने वाला यह पहला इंटरनेशनल मुकाबला होगा। 

 

बता दें कि पिछले दो साल में यह दूसरी बार है, जब कोई मुकाबला धर्मशाला से शिफ्ट किया गया है। इससे पहले फरवरी 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच के तीसरे टेस्ट को धर्मशाला से इंदौर शिफ्ट किया गया था, क्योंकि धर्मशाला का मैदान खेल के लिए तैयार नहीं था। 

इसके अलावा भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले पहले और दूसरे टी-20 इंटरनेशनल के शेड्यूल में भी बदलाव हुआ है। हालांकि मुकाबला 22 और 25 जनवरी को ही खेला जाएगा। पहला मुकाबला चेन्नई की जगह कोलकाता में खेला जाएगा। वहीं चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में, जहां सीरीज का पहला मैच होना था। वहीं अब दूसरा टी-20 इंटरनेशनल मैच होगा। 

बोर्ड ने अपने बयान में कहा, “गणतंत्र दिवस से पूर्व की प्रतिबद्धताएं और दायित्व के चलते कोलकाता पुलिस और बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा किए गए अनुरोध के बाद वेन्यू में बदलाव आवश्यक हो गया था। 

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

भारतीय टीम का 2024-25 घरेलू इंटरनेशनल सीजन की शुरूआत दो टेस्ट मैच की सीरीज से होगी, जिसका आगाज 19 सितंबर से होगा। इसके बाद तीन टी-20 मैचों की सीरीज होगी। फिर तीन टेस्ट मैच की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम भारत दौरे पर आएगी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें